रुडकी, नवम्बर 24 -- भाजपा ओबीसी मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नेत्रपाल मौर्य सोमवार को रुड़की पहुंचे। जहां जिला पंचायत अतिथि गृह में जिलाध्यक्ष अनुज सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। नेत्रपाल मौर्य ने कहा कि 2027 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा उत्तराखंड में हैट्रिक बनाने जा रही है और पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड तेजी से विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है और कई ऐसे कानून लागू हुए हैं जो पूरे देश के लिए मिसाल हैं। कार्यक्रम में रोमा सैनी, सचिन कश्यप, मांगेराम प्रजापति, बृजमोहन सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...