रांची, जुलाई 3 -- रांची, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने गुरुवार को स्टेट गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर से मुलाकात की। उन्होंने अध्यक्ष से मांग की, कि राज्य की सूची में शामिल कमलापुरी, जायसवाल, कसौधन, बरनवाल, स्वर्णकार, माहुरी, मोदी आदि जातियों को केंद्र की ओबीसी सूची में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि ये जातियां झारखंड की ओबीसी सूची में हैं, लेकिन केंद्र की सूची में नहीं हैं। साथ ही आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत को समाप्त कर ओबीसी को भी जनसंख्या अनुपात में आरक्षण देने, देश और प्रदेश में स्वतंत्र ओबीसी मंत्रालय गठन करने, ओबीसी पर लागू क्रीमी लेयर को हटाने, ओबीसी को भी प्रमोशन में आरक्षण देने, सात जिले में ओबीसी का आरक्षण शून्य है, उसे जनसंख्या अनुपात में करने क...