अररिया, सितम्बर 24 -- कार्यकर्ताओं के दम पर इस बार 225 फिर से नीतीश: विधायक फारबिसगंज, निज संवाददाता। मंगलवार को स्थानीय एक गेस्ट हाउस परिसर में ओबीसी मोर्चा का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। अध्यक्षता ओबीसी जिला अध्यक्ष दिलीप पटेल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय प्रभारी शांति जायसवाल, स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी और मंत्री प्रतिनिधि जोशी मंडल मौजूद थे। सम्मेलन में आसान विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठनात्मक मजबूती और बूथ-स्तरीय रणनीति पर चर्चा हुई। सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में जिले की छह विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। इस मौके पर ओबीसी मोर्चा के नवमनोनीत 21 जिला पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी ने कहा कि ओबीसी मोर्चा संगठन की री...