टिहरी, दिसम्बर 7 -- प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री स्तर पर मांगे गए 10 प्रमुख कार्यों पर चर्चा करते हुए टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि इन मांगों में टिहरी विधानसभा को ओबीसी श्रेणी में शामिल करने का प्रस्ताव भी था, लेकिन शासन स्तर से इसे अभी संभव नहीं बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विस्तृत वार्ता की जाएगी। विधायक उपाध्याय जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनपद मुख्यालय के इणियां में मेडिकल कॉलेज निर्माण की कार्यवाही प्रगति पर है। इस विषय में प्रदेश से लेकर केंद्र स्तर तक बैठकें हो चुकी हैं। उन्होंने कहा सर्वपक्षीय सहयोग से यह कॉलेज जल्द बनेगा। उन्होंने बताया कि रानीचौरी परिसर को फॉरेस्ट्री विश्वविद्यालय और हाइड्रो कॉलेज को आईआईटी का हिल कै...