पीलीभीत, फरवरी 13 -- पूरनपुर। गुरूवार को तहसील पहुंचे ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने समाज के हित की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया। जल्द सुनवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन में देश में वन नेशन, वन एजुकेशन पैटर्न लागू करने, सभी निर्वाचनों में ईवीएम का प्रयोग समाप्त करते हुए वैलेट पेपर से चुनाव कराने, सुप्रीमकोर्ट द्वारा एससी एसटी वर्ग के आरक्षणको वर्गीकृत किए जाने और असंवैधानिक क्रीमीलेयर लागू किए जाने संबंधी निर्णय पारित करने, मतस्य पालन के लि आवंटित की जाने वाली जल प्रणालियों का आवंटन मछुआ समुदाय को ही करने, भारतीय सेना में अग्निवीर नियुक्ति प्रक्रिया को समाप्त कर पूर्व की भांति पूर्णकालिक नियुक्तियां करने का प्रावधान लागू करने, ओबीसी वर्ग के अभ्यार्थियों को शासकीय नौक...