नई दिल्ली, जून 22 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली विश्वविद्यालय में ओबीसी प्रमाण-पत्र जमा करने के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग यूजीसी चेयरमैन से की गई है। इस संबंध में डीयू शिक्षक संघ (डूटा) ने यूजीसी चेयरमैन को पत्र लिखा है। डूटा की कार्यकारिणी सदस्य आनंद प्रकाश ने बताया कि विश्वविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर दाखिले की प्रक्रिया में हजारों ओबीसी छात्रों को हर वर्ष प्रमाण-पत्र के कारण परेशानी होती है। विशेषकर ग्रामीण एवं वंचित पृष्ठभूमि से आने वाले छात्र समय पर नवीनतम ओबीसी प्रमाण-पत्र प्राप्त नहीं कर पाते हैं, जिसके चलते उन्हें दाखिले से वंचित कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर यूजीसी चेयरमैन को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...