बस्ती, अगस्त 3 -- बस्ती, निज संवाददाता। निषाद समाज को पिछड़ी जाति की जगह अनुसूचित जाति का प्रमाण-पत्र जारी किए जाने की मांग को लेकर निषाद पार्टी के प्रदेश महासचिव दीपू निषाद और जिलाध्यक्ष अशोक निषाद के संयोजन में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग स्थानों पर जन प्रतिनिधियों, विधायकों, डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग किया कि निषाद समाज को अनुसूजित जाति की सुविधा और प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जाए। प्रदेश महासचिव दीपू निषाद ने बताया कि मछुआ समुदाय की उप जातियों निषाद, केवट, मल्लाह, बिंद, कहार, कश्यप, रयकवार, धीवर, तुरहा को संविधान के अनुच्छेद 341 के अनुसार अनुसूचित जाति (एससी) का लाभ दिए जाने, पिछड़ी जाति की जगह एससी का प्रमाण-पत्र जारी करने, संविधान सम्मत समाधान हेतु इसे परिभाषित करने हेतु पार्टी निरंतर संघर्षरत है। जिलाध्यक्ष अशोक नि...