रामगढ़, नवम्बर 15 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामगढ़ के जिला संयोजक सुदीप कुमार महतो ने झारखंड सरकार से ओबीसी छात्रों की लंबित छात्रवृत्ति तत्काल जारी करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्यभर में ओबीसी वर्ग के हजारों विद्यार्थी छात्रवृत्ति न मिलने के कारण गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की उदासीनता से विद्यार्थियों में रोष बढ़ रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो एबीवीपी व्यापक आंदोलन शुरू करने को बाध्य होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि विद्यार्थी अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेंगे। एबीवीपी जिला संयोजक ने सरकार से अपील की है कि शैक्षणिक हितों को ...