रामगढ़, नवम्बर 21 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। ओबीसी वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति वितरण में हो रही लगातार देरी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामगढ़ इकाई ने शुक्रवार को जिला कल्याण पदाधिकारी से मुलाकात की। जिला संयोजक सुदीप कुमार महतो के नेतृत्व में पहुंचे परिषद प्रतिनिधियों व छात्रों ने इस मामले में ज्ञापन सौंपते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की। परिषद ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि छात्रवृत्ति में हो रही देरी से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को गंभीर परेशानी झेलनी पड़ रही है। शुल्क, किताबें और आवासीय खर्च वहन न कर पाने के कारण कई छात्र पढ़ाई छोड़ने की कगार पर पहुँच गए हैं। अभाविप ने जिला प्रशासन से तुरंत राशि जारी करने की अपील की। रामगढ़ महाविद्यालय के छात्र लालचंद कुमार महतो ने बताया, कि छात्रवृत्ति नहीं मिलने से पढ़ाई में भारी कठिनाई ह...