सिमडेगा, दिसम्बर 26 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। नगर निकाय चुनाव में ओबीसी का आरक्षण शुन्य किए जाने पर पिछड़ी जाति नगर निकाय संघर्ष समिति ने शुक्रवार को मशाल जुलुस निकाला। मशाल जुलूस के माध्यम से समिति ने पिछडी जाति को उनका हक और अधिकार नहीं देने के लिए सरकार के प्रति रोष व्यक्त करते हुए पुतला भी दहन किया। समिति के मुख्य संरक्षक जगदीश साहू, अध्यक्ष रामजी यादव आदि के नेतृत्व में मशाल प्रिंस चौक से मशाल जुलुस निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल हुए। पिछडी जाति को आरक्षण देने के समर्थन में नारेबाजी करते हुए मशाल जुलुस महावीर चौक पहुंची। यहां समिति ने कहा कि सभी जातियों को सम्मान देना सरकार का काम है, पिछड़ी जाति को सरकार लगातार ठगते आ रही है। 40 प्रतिशत आबादी होने के बावजुद नगर निकाय चुनाव में ओबीसी का आरक्षण शुन्य होना पिछडी ...