गोरखपुर, अप्रैल 7 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अन्य पिछड़ा वर्ग के करीब एक हजार छात्र-छात्राओं की स्कॉलरशिप अटक गई है। छात्रवृत्ति न आने के कारण उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। छात्रवृत्ति क्यों नहीं आई, इसे लेकर वे विभागों के चक्कर लगा रहे हैं। एमएमएमयूटी के छात्रों के मुताबिक, प्रदेश सरकार की तरफ से सामान्य और अन्य वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति खाते में भेज दी गई है। केवल ओबीसी के छात्रों की छात्रवृत्ति अभी तक नहीं आई है। छात्र विशाल यादव ने बताया कि उसकी छात्रवृत्ति का आवेदन एक जनवरी को संस्थान से फॉरवर्ड कर दिया गया था। उसके बाद जिला कमेटी ने जांच के बाद इसे एक मार्च को सिफारिश कर शासन में भेज दिया। होली के आस-पास लगभग सभी छात्रों की स्कॉलरशिप आ गई थी लेकिन ओबीसी छात्रों की न...