नई दिल्ली, जुलाई 3 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्र सरकार के जातीय जनगणना कराने के ऐलान के बाद कांग्रेस ने अन्य निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण और आरक्षण की 50 फीसदी सीमा को खत्म करने की मांग तेज कर दी है। जातीय जनगणना की तरह पार्टी इन मांगों को लेकर भी सरकार पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन का रूप देने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस ने अपने तमाम बड़े ओबीसी नेताओं की 15 जुलाई को बेंगलुरु में बैठक बुलाई है। बैठक में निजी क्षेत्र में आरक्षण और आरक्षण की 50 फीसदी सीमा को खत्म करने के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन की रूपरेखा पर विचार किया जाएगा। पार्टी ने कुछ दिन पहले ही ओबीसी सलाहकार परिषद का गठन किया था। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भूपेश बघेल सहित बीके हरिप्रसाद एवं सचि...