किशनगंज, दिसम्बर 13 -- किशनगंज, संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के महेश बथना स्थित पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस टू विद्यालय छात्रावास में फूड प्वाइजनिंग से बीमार हुई छात्राओं की हालत अब पूरी तरह सामान्य हो गई है। शुक्रवार देर शाम हलवा खाने के बाद एक दर्जन से अधिक छात्राएं अचानक बीमार पड़ गई थीं, जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों की निगरानी में इलाज के बाद शनिवार सुबह सभी छात्राओं की हालत में सुधार हुआ और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। कई अभिभावकों ने कहा कि वे लोग विश्वास पर बेटियों को पढ़ने के लिए दूर में भेजे हैं, कुछ हो जायेगा तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? शुक्रवार की घटना के बाद चिंता होना स्वाभाविक है। विद्यालय प्रबंधन व जीविका को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। डिस्चार्ज के बाद दो छात्राएं फिर ह...