बेगुसराय, दिसम्बर 13 -- बरौनी, निज संवाददाता। डीडीयू मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को ऑल इंडिया ओबीसी रेलवे इम्पलाई एसोसिएशन की औपचारिक बैठक हुई। अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीणा ने की। बैठक की शुरुआत ओबीसी एसोसिएशन के जोनल महामंत्री सुबोध पोद्दार के संबोधन के साथ हुई। इसमें मंडल सचिव मनोज कुमार व मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन के द्वारा कुल 25 मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी व वरीय मंडल वित्त प्रबंधन के साथ ही, सभी शाखा के शाखा अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। ओबीसी एसोसिएशन ने रेल कर्मचारियों की मुख्य समस्याओं में शामिल पदोन्नति, महिला रेल कर्मचारियों के लिए क्रू सेल, रेलवे कॉलोनी के आवासों की मरम्मत, रेल आवास कॉलोनी में उचित स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, चिकित्सा सुविध...