रांची, अक्टूबर 4 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण बढ़ाने के लिए भाकपा (माले) ने राज्य सरकार से कदम उठाने की मांग की है। पार्टी के राज्य सचिव मनोज भक्त ने शनिवार को प्रेस बयान में कहा कि वर्तमान सरकार को अपने पिछले कार्यकाल के दौरान विधानसभा में पारित 'झारखंड पदों एवं सेवाओं में रिक्तियों और शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन में आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2022' के संबंध में अपनी प्रतिबद्धता को फिर से मजबूत करना चाहिए। सरकार को चाहिए कि शीघ्र विधानसभा का सत्र बुलाकर उक्त विधेयक को फिर से पारित कराएं। इसके साथ ही उक्त विधेयक को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए केंद्र सरकार पर प्रबल राजनीतिक दबाव बनाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा है कि केंद्र सरकार की यह संवैधानिक जिम्मेदारी है कि वह इस विधेयक को तत्काल संव...