लखनऊ, अक्टूबर 3 -- सुभासपा अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर ओबीसी आरक्षण का मुद्दा उठाकर प्रदेश की सियासत को गर्म करने की कोशिशें शुरू कर दी है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों को पत्र लिखकर कोटे में कोटे पर उनके विचार मांगे हैं। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अब सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने का वक्त आ गया है। सभी राजनीतिक दल इसपर अपनी राय स्पष्ट करें। राजभर ने पत्र में लिखा है कि वर्ष-2001 में हुकुम सिंह की अध्यक्षता में सामाजिक न्याय समिति का गठन हुआ था। इसमें उत्तर प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग को मिल रहे 27 फीसदी आरक्षण में बंटवारा करके पिछड़े वर्ग की वंचित जातियों को लाभ देने की सिफारिश थी। ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस के राष्ट्...