रांची, जुलाई 20 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो आजसू पार्टी ने नगर निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण देने के लिए जरूरी ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया में व्यापक गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस पार्टी ओबीसी आरक्षण में घपला करने की साजिश रच रहे हैं। ट्रिपल टेस्ट के संबंध में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि डोर टू डोर सर्वे नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि ट्रिपल टेस्ट की रिपोर्ट सार्वजनिक करने से पहले राज्य सरकार इस टेस्ट की प्रक्रिया की पूरी जानकारी जनता को उपलब्ध करवाए, क्योंकि इसमें पारदर्शिता और निष्पक्षता का अभाव दिख रहा है। उन्होंने सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए। युवा नेता संजय मेहता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार नगर निकाय चुनावों में ओबीस...