चतरा, नवम्बर 10 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि । प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पत्थलगड्डा गांव में स्थित गुंजरी गेट के समीप देवी मंडप परिसर में रविवार को ओबीसी आरक्षण प्रखण्ड इकाई की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता चंद्रमणि यादव ने किया जबकि संचालन विनय कस्तूरी ने किया।बैठक में कई गणमान्य ग्रामीणों ने अपना - अपना मंतव्य दिए। वहीं प्रखण्ड में कोल्ड स्टोरेज , पुस्तकालय की मांग सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। साथ ही सर्वसम्मति से प्रखण्ड क्षेत्र से पांच संयोजक का चयन किया गया। जो आगमी सोलह नवम्बर दिन रविवार को ओबीसी आरक्षण को लेकर प्रखण्ड स्तरीय ग्रामीणों को बाज़ार टांड़ पत्थलगड्डा में एकजुट करेंगे। आगमी बैठक में संभवत: कमिटी का गठन एवं विस्तार की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...