औरंगाबाद, अगस्त 30 -- ओबरा प्रखंड मुख्यालय के काली मंदिर के पास इस वर्ष भी दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। यहां वर्ष 1964 में दुर्गा पूजा की शुरुआत हुई थी जिसके बाद से यहां दुर्गा पूजा का आयोजन होता आ रहा है। 61वें साल भी भव्य तरीके से पूजन का कार्य होगा। यहां भव्य पंडाल का निर्माण किया जाता है, जिसे बंगाल के वर्द्धमान के कारीगरों के द्वारा अंतिम रूप दिया जाएगा। इसमें करीब एक लाख रुपए की लागत आएगी। यहां हर वर्ष अलग-अलग तरीके का पंडाल तैयार किया जाता है। पंडाल एवं परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया जाएगा जिसकी तैयारी कमेटी ने शुरू कर दी है। पंडाल के साथ सड़क के दोनों तरफ करीब एक किलोमीटर की दूरी में लाइटिंग की व्यवस्था की जाती है। इस पूजा में अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश जायसवाल, उपाध्यक्ष नन्टू जायसवाल, कोषाध्यक्ष जनेश्वर मेहता, सचिव शिव प्रकाश, ...