संभल, दिसम्बर 4 -- अवैध अस्पतालों के खिलाफ प्रशासन द्वारा चल रही कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने असमोली क्षेत्र में बड़े स्तर पर कार्रवाई की है। उन्होंने ग्राम पंचायत ओबरी और ग्राम टांडा कोठी में संचालित दो अस्पतालों अरशद क्लीनिक और मदार हेल्थ केयर पर कार्रवाई की है। दोनों अस्पतला अवैध रूप से संचालित पाए गए और मौके पर ही सील कर दिए गए। सिटी मजिस्ट्रेट ने दोनों अस्पतालों पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए नोडल अधिकारी को निर्देश दिए। सिटी मजिस्ट्रेट सबसे पहले ओबरी चौराहे पर संचालित अरशद क्लीनिक पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान अरशद क्लीनिक अस्पताल के रूप में पूरी तरह संचालित पाया गया। अस्पताल में मौके पर 7 बेड, 2 ऑक्सीजन सिलेंडर, 1 लेबर रूम साथ ही एक मेडिकल स्टोर भी चलता मिला। अस्पताल में मौजूद अशरफ पुत्र तासीर निवास...