संभल, जनवरी 25 -- सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी ने शनिवार को सीएचसी असमोली के चिकित्सा अधीक्षक हेमंत और उनकी टीम के साथ असमोली ब्लॉक के ओबरी गांव में संचालित एक क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्लीनिक अवैध रूप से संचालित पाया गया। टीम को देखते ही क्लीनिक संचालक जाने आलम मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरा संचालक मोनी पाल बताया गया है। अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए क्लीनिक को सील कर दिया। इसके बाद टीम ने गांव में स्थित अरशद क्लिनिक का निरीक्षण किया, जिसे पूर्व में अवैध संचालन के चलते सील किया गया था। निरीक्षण में पाया गया कि सील से छेड़छाड़ तो नहीं की गई है, लेकिन सील किए गए दरवाजे के बराबर स्थित मेडिकल स्टोर को अंदर से ताला लगाकर बंद दिखाया गया था। जांच में सामने आया कि बराबर के मकान से प्रवेश कर मेडिकल स्टोर और अस...