संभल, अगस्त 13 -- तहसील क्षेत्र के गांव ओबरी में बच्चा क्लीनिक के नाम से संचालित अवैध अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। नोडल अधिकारी मनोज चौधरी ने मंगलवार को मौके पर छापा मारकर क्लीनिक को सील कर दिया। साथ ही डाक्टर के खिलाफ राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम, 2019 34(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार, ग्राम ओबरी निवासी डॉ. सैफ अली खान पुत्र छोटे ने ओबरी में बच्चा क्लीनिक के नाम से अस्पताल खोल रखा था। इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग तक पहुँचने पर नोडल अधिकारी ने तत्काल जांच के आदेश दिए। जांच के दौरान अस्पताल के संचालन में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं, जिसके चलते मौके पर ही क्लीनिक को सील कर दिया गया। नोडल अधिकारी मनोज चौधरी ने बताया कि अस्पताल के संचालन के लिए आवश्यक अनुमतियाँ और योग्य स्टाफ उपलब्ध नहीं था। ...