बाराबंकी, दिसम्बर 24 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली पुलिस ने छिनैती और चेन स्नैचिंग गिरोह के चार सदस्यों को ओबरी जंगल के पास गत मंगलवार की देर रात दबोचा। इनके पास से पुलिस छह हथगोला, तमंचा, जिंदा कारतूस, मोबाइल व नकदी बरामद हुआ है। पकड़े गए शातिर अपराधी नगर में किसी बड़े अपराध को अंजाम देने के फिराक में थे। कोतवाली नगर पुलिस टीम को मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर सूचना मिली थी कि चेन स्नैचिंग, मारपीट और छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले गैंग के शातिर अपराधी ओबरी जंगल के पास मौजूद हैं। जिस पर पुलिस ने घेरेबंदी कर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों में शुभम चौहान पुत्र विजय चौहान निवासी अमराई गांव थाना इन्दिरानगर जनपद लखनऊ, राहुल गौतम पुत्र केशवराम निवासी हरिदास खेड़ा थाना चिनहट जनपद लखनऊ, संदीप कुमार पुत्र शिवराम निवासी कल्या...