सोनभद्र, मई 22 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय सी परियोजना की दूसरी इकाई से उत्पादन शुरु हो गया। इससे प्रदेश में बिजली संकट कम होने के आसार हैं। वहीं सी परियोजना प्रदेश के विद्युत आपूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। ओबरा परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक ई. आरके अग्रवाल एवं ई. एसके सिंघल मुख्य अभियंता सी के नेतृत्व में सोमवार की रात 20.40 बजे पूर्ण लोड पर चला ली गयी है। इसके पूर्व इस इकाई का ब्वायलर हाइड्रो टेस्ट 30 मार्च 2025 को ब्वायलर लाईट-अप व 31 मार्च 2024 को तथा ग्रिड से समकालन 06 मार्च 2025 को कर लिया गया था। कोविड महामारी के कारण परियोजना में हुई देरी के बावजूद इस महत्वपूर्ण परियोजना को शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए उप्र शासन एवं निगम मुख्यालय स्तर से लगातार निगरानी और निर्देश प्रदान किए जा रहे थे। इकाई के पूर्ण लोड पर संचालन से ...