सोनभद्र, मार्च 6 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। लगभग 1300 करोड़ रूपए की लागत से बनाई जा रही रही ओबरा सी परियोजना की 660 मेगावाट क्षमता की दूसरी इकाई को गुरुवार को बिजली उत्पादन शुरु हो गया। गुरुवार की सुबह 10.26 पर ग्रिड से जोड़ते हुए तेल एवं कोयले पर समकालित करने में सफलता प्राप्त कर लिया गया है। इस सफलता से परियोजना के अधिकारियों सहित कार्यदाई संस्था के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस सफलता की खुशी में मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई भी दी। वही दूसरी इकाई से बिजली उत्पादन शुरू हो जाने से प्रदेश के बिजली संकट में कमी आएगी। चालू इकाई के सुरक्षित परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए इस इकाई का भार धीरे-धीरे बढ़ाते हुए इकाई को अगले सप्ताह तक पूर्ण क्षमता के साथ बिजली उत्पादन पर परिचालित कर लिया ...