सोनभद्र, मई 30 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। ओबरा सी परियोजना की लगभग 6502 करोड़ की लागत से बनी 660 मेगावाट की दो इकाईयों में पहली इकाई का शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बटन दबाकर कानपुर से वर्चुअल लोकार्पण किया। ओबरा के गांधी मैदान में भव्य आयोजन के बीच इसका सीधा प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने के लिए पूरा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के हजारों स्त्री पुरुष मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में ऊर्जा क्षेत्र के आधुनिकीकरण, आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने तथा सभी को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने इस उन्नत संयंत्र को चालू करने में लगे अभियंताओं, श्रमिकों और सभी हितधारकों की सराहना की। कहा कि यह परियोजना न केवल उत्तर प्रदेश की बढ़ती बिजली आवश्यकताओं को पूरा ...