औरंगाबाद, मई 31 -- ओबरा प्रखंड के राम नगर में शुक्रवार को सांसद निधि से निर्मित सामुदायिक भवन सह पुस्तकालय का उद्घाटन पूर्व सांसद महाबली सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह भवन स्थानीय लोगों के लिए सुविधाजनक होगा और इसमें स्थापित पुस्तकालय बच्चों को पढ़ाई में मदद करेगा। उन्होंने बताया कि पुस्तकालय में उपलब्ध संसाधनों से बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। उद्घाटन के बाद पूर्व सांसद ने पास के यज्ञ स्थल का दौरा किया और वैदिक मंत्रों के बीच पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में स्थानीय पुजारी ने वैदिक मंत्रों के साथ आयोजन को संपन्न कराया। इस अवसर पर अमरेश पटेल, राहुल कुमार, गौतम कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...