औरंगाबाद, अगस्त 12 -- ओबरा प्रखंड के खरांटी गांव में शहीद जगतपति के शहादत दिवस पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। सड़क दुर्घटना रोकथाम समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शहीद को श्रद्धांजलि दी गई। स्मारक स्थल पर झंडारोहण और माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। तिरंगा यात्रा शहीद जगतपति स्मारक से शुरू होकर पूरे ओबरा में भारत माता की जय और शहीद जगतपति अमर रहें के नारों के साथ निकाली गई। इसमें काराकाट सांसद राजाराम सिंह, समाजसेवी संजय शर्मा, दाउदनगर एसडीओ अमित रंजन, बीडीओ मोहम्मद यूनिस सलीम, सीओ हरिहरनाथ पाठक, थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, राजद नेता इंदल यादव, कमलेश कुमार विकल, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णाकांत शर्मा और स्कूली छात्राएं शामिल रहीं। वक्ताओं ने कहा कि शहीद जगतपति ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर किए। उनकी शहादत हमें गर्व का...