औरंगाबाद, सितम्बर 16 -- ओबरा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे राजस्व महाअभियान शिविर का सोमवार को प्रखंड प्रभारी सह वरीय उप समाहर्ता उपेंद्र पंडित और सीओ हरिहरनाथ पाठक ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने लाभार्थियों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य कागजातों में मौजूद त्रुटियों को सुधारना है। खाता, प्लॉट और रकबा संबंधी गड़बड़ियों को ठीक किया जाएगा। इसके साथ ही आपसी सहमति से बंटवारे का कार्य भी किया जाएगा। प्रखंड प्रभारी ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने कागजात सही तरीके से भरकर शिविर में जमा करें। इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से आवेदकों को जानकारी दी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि हर योग्य व्यक्ति का शत-प्रतिशत सुधार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...