औरंगाबाद, जुलाई 5 -- ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को मिशन जिंदगी के तहत रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसकी अगुवाई प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विक्रम कुमार सिंह ने की। शिविर में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा दिया गया। डॉ. सिंह ने बताया कि रक्तदान से हृदय रोग और कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है। उन्होंने सभी से रक्तदान करने की अपील की ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल सके। स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर ने बताया कि शिविर में 25 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। सड़क दुर्घटना रोकथाम समिति के सदस्यों ने भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर डॉ. अनिल कुमार, शशिकांत कुमार, रवि कुमार, पुष्कर अग्रवाल, मुकेश कुमार, रिंटू कुमार, द्वारिका कुमार, गुड्डू कुमार, संतोष कुमार और खुदवां मुखिया प्रतिनि...