औरंगाबाद, मई 21 -- ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा प्रखंड के खुदवां पावर सबस्टेशन से बार-बार बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण स्थानीय लोग भीषण गर्मी में भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। खुदवां पावर सबस्टेशन से ओबरा और हसपुरा प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति की जाती है। पिछले दो-तीन दिनों में बिजली मात्र दो से चार घंटे ही उपलब्ध रही जबकि शेष समय आपूर्ति पूरी तरह ठप रही। बबलू कुमार, शिवेंद्र कुमार, आलोक कुमार, प्रहलाद कुमार, जितेंद्र शर्मा, राजू कुमार और हरेंद्र शर्मा ने बताया कि बार-बार बिजली कटौती और जर्जर आपूर्ति व्यवस्था के कारण गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। हल्की आंधी या बारिश होने पर भी बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है। इस...