औरंगाबाद, अगस्त 28 -- ओबरा प्रखंड मुख्यालय में गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्री भूमि गणपति पूजा समिति द्वारा पहली बार भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर भव्य पूजा-अर्चना की गई। देवी मंदिर के समीप बनाए गए पंडाल में विधि-विधानपूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण और भोग अर्पित कर भगवान गणेश की आराधना की गई। आयोजक आनंद विश्वकर्मा ने बताया कि ओबरा में अब तक गणपति प्रतिमा स्थापित कर पूजा का आयोजन नहीं होता था। इस बार पहली बार प्रतिमा स्थापित कर लोक कल्याण और विश्व शांति की कामना की गई है। पूजा समिति के अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि भगवान गणेश सभी बाधाओं को दूर करते हैं और किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत उनकी आराधना से ही होती है। बुधवार की संध्या को आयोजित महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर मुखिया सीमा अग्रवाल, सड़क दुर्घटना रोकथाम ट्रस्ट क...