औरंगाबाद, मई 4 -- ओबरा प्रखंड मुख्यालय के बेल रोड में तिलक परिषद के तत्वावधान में भगवान परशुराम जयंती का आयोजन किया गया। समाजसेवी संजय शर्मा के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में करीब लोगों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का शुभारंभ रामप्रपन्नाचार्य महाराज, हरेरामाचार्य, सुदर्शनाचार्य, अरविंद शर्मा, चंद्रभूषण राय, ननकू पांडेय, धनंजय कुमार, शंभू शरण, सिद्धेश्वर सिंह, विवेश पांडेय आदि ने भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। वक्ताओं ने भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे विष्णु के अवतार और अन्याय के खिलाफ संघर्ष के प्रतीक थे। उन्होंने शस्त्र और शास्त्र दोनों को अपनाकर दुर्बलों की रक्षा की। वक्ताओं ने समाज से उनके दिखाए मार्ग पर चलने और एकजुटता के साथ सभी जाति-धर्म के लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम क...