औरंगाबाद, दिसम्बर 4 -- ओबरा प्रखंड के सरसौली और कारा पैक्स केंद्रों पर धान खरीद शुरू हो गई है। सरसौली केंद्र पर एक किसान से 95 क्विंटल और कारा केंद्र पर एक किसान से 61 क्विंटल धान की खरीद हुई। खरीद प्रक्रिया की निगरानी के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार मौजूद रहे। अधिकारियों ने किसानों से कहा कि जिनका धान तैयार हो गया है, वे निर्धारित क्रय केंद्रों पर पहुंचकर अपना धान बेच सकते हैं। क्षेत्र में धान कटाई की रफ्तार अभी धीमी है, इसलिए खरीद की गति भी कम है। जल्द ही पर्याप्त मात्रा में धान उपलब्ध होते ही सभी केंद्रों पर अधिप्राप्ति तेज हो जाएगी। सरकार द्वारा निर्धारित दर पर ही किसानों को भुगतान किया जाएगा। किसी भी पैक्स द्वारा कम दर देने की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...