औरंगाबाद, अगस्त 30 -- ओबरा प्रखंड मुख्यालय में श्रीकृष्ण स्मृति मंच के उपाध्यक्ष संजय कुमार ने प्रेस वार्ता कर ओबरा में डिग्री कॉलेज की स्थापना की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने को विवश हैं, जिससे उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ओबरा विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश गांव में शिक्षा की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। डिग्री कॉलेज की स्थापना से स्थानीय छात्रों को गांव में ही उच्च शिक्षा का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर एक रणनीति बनाई जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन भी किया जाएगा। बताया कि उनकी ओर से चलो पढ़ाई की ओर अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसके तहत ग्रामीण बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की जा रही है। साथ ही उन्होंने एनएच-139 पर...