औरंगाबाद, अगस्त 8 -- ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा थाना क्षेत्र के बेल-पौथु रोड में एक हादसे में कोचिंग से घर लौट रही छात्रा को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में चपरी गांव की निवासी विद्या रतन गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर सड़क दुर्घटना रोकथाम समिति के सदस्यों ने तुरंत छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार छात्रा का बायां पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और जांघ की हड्डी टूट गई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन ट्रैक्टर की पहचान और चालक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...