औरंगाबाद, दिसम्बर 20 -- ओबरा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को भूमि विभाग से जुड़े विवादों के निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सीओ हरिहरनाथ पाठक ने की, जबकि दाउदनगर के एसडीओ अमित राजन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। जनता दरबार में कुल 18 मामले प्रस्तुत किए गए, जिनकी बारी-बारी से सुनवाई करते हुए कई वर्षों से लंबित गंभीर मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया गया। एसडीओ कार्यालय से जुड़े 22 मामलों में से 12 मामलों का समाधान किया गया, वहीं ओबरा क्षेत्र के तीनों मामलों का निपटारा हुआ। खुदवां से आए चार मामलों में से तीन का निष्पादन किया गया जबकि जम्होर और फेसर थाना क्षेत्र से कोई मामला नहीं आया। एसडीओ ने बताया कि भूमि विवादों के त्वरित समाधान के लिए ओबरा प्रखंड में प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, ...