औरंगाबाद, नवम्बर 6 -- ओबरा थाना क्षेत्र के सुर्खी पुल के पास बुधवार की देर शाम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को देसी थर्नेट कट्टा के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सुर्खी गांव के पास दो युवक हथियार के साथ घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर तत्काल छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए सुर्खी पुल के आगे सड़क मोड़ से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान रतवार निवासी युगेश पासवान और प्रखंड मुख्यालय के राम आजाद मुहल्ला निवासी रमेश विश्वकर्मा के रूप में की गई है। पुलिस ने उनके पास से एक देसी थर्नेट कट्टा बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के खिलाफ ओबरा थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपितों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। छापेमा...