औरंगाबाद, मई 21 -- ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव में मंगलवार को आपसी विवाद के चलते हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान बिशनपुर निवासी सौरभ कुमार और डिहरा गांव निवासी महेश यादव के रूप में हुई है। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। महेश ने बताया कि वे अपने ननिहाल बिशनपुर गांव जा रहे थे। इसी क्रम में गांव के इंदल यादव, विनय कुमार, आयुष कुमार, पीयूष कुमार, रोशन कुमार, रितिक कुमार और गोलू कुमार ने उन पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...