सोनभद्र, नवम्बर 18 -- ओबरा, हिंदुस्तान संवाद। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाईयों से देशभर में चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को महाविद्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नशा मुक्ति का संकल्प लिया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है और यह शपथ केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जीवनभर निभाने वाली प्रतिबद्धता है। इसके बाद उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने हाथ उठाकर नशा न करने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की शपथ ली। शपथ में कहा गया कि वे किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे, नशे के दुष्प्रभावों के बारे में समाज को जागरूक करेंगे तथा नशा मुक्त ...