सोनभद्र, मार्च 17 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब ताप विद्युत गृह की 200 मेगावाट की 12वीं इकाई को मरम्मत कार्य कराने को लेकर सोमवार की भोर में तीन दिनों के लिए बंद कर दी गई है। इस इकाई के बंद कर देने से बिजली उत्पादन में कमी आ गई है। वही इकाई को दो से तीन दिन में चालू होने की संभावना जताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक 200 मेगावाट 9 वीं इकाई से 78 मेगावाट, 10 वीं इकाई से 119 मेगावाट, 11वीं इकाई से 101मेगावाट तथा 13 वीं इकाई से 112 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा था। वही बंद इकाई को लेकर मुख्य महाप्रबंधक आरके अग्रवाल ने बताया कि सोमवार की भोर में इकाई में कुछ मरम्मत कार्य कराने को लेकर 12वीं इकाई को बंद किया गया है। उन्होंने दो से तीन दिनों में बंद इकाई से बिजली उत्पादन शुरू होने की संभावना जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...