औरंगाबाद, जनवरी 14 -- मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को ओबरा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में पर्व हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं ने स्नान और दान कर तिल, अक्षत और चूड़ा का दान किया। प्रखंड मुख्यालय स्थित पुनपुन अदरी दुमहान पर मेले का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने पुनपुन नदी में डुबकी लगाकर भगवान सूर्य की आराधना की और पूजा-अर्चना की। मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले सहित अन्य साधन उपलब्ध कराए गए। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बढ़-चढ़कर मेले का आनंद लिया। पुनपुन दुमहान मंदिर के पुजारी विद्याधर तिवारी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर भव्य मेले और झूलों की व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए समुचित इंतजाम किए गए थे। क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में श्रद्...