औरंगाबाद, दिसम्बर 5 -- ओबरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी हुई पिकअप गाड़ी को रोहतास के डालमियानगर से बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि शंकरपुर गांव के पास लाइन होटल से 30 नवंबर को पिकअप गाड़ी की चोरी हो गई थी। इसकी प्राथमिकी 1 दिसंबर को पटना जिले के कल्याणपुर गांव निवासी जैनेंद्र शर्मा ने दर्ज कराई थी। पिकअप पटना से झारखंड फल लेकर जा रही थी। चालक शंकरपुर के पास लाइन होटल में भोजन के लिए रुका था। इसी दौरान अज्ञात चोर वाहन लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने मामले की जांच के लिए विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच में सामने आया कि पिकअप के पीछे एक अन्य वाहन लगातार पीछा कर रहा था और सुनसान जगह पाकर वाहन को चोरी कर लिया गया। प्राथमिकी के बाद गुप्त सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी की जा रही थी। इस दौरान ज...