सोनभद्र, जुलाई 16 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। ओबरा परियोजना की ब ताप विद्युत गृह में स्थित स्विचयार्ड के ब्रेकर में तकनीकी कारणों से जर्क आ जाने से बुधवार की शाम लगभग 5.06 बजे बिजली उत्पादन शून्य हो गया। इन इकाइयों के बंद होने से पहले ओबरा सी परियेाजना की दो इकाइयां तकनीकी कारणों से दोपहर ढाई बजे ही बंद हो गई थी। इस कारण सभी इकाइयों से उत्पादन शून्य होने से प्रदेश के कई जिलों में बिजली संकट बढ़ने के आसार हैं। बिजली उत्पादन शून्य होने से परियोजना में हड़कंप मच गया। जानकारों की माने तो पहले से बंद चल रही 200 मेगावाट की 12वीं इकाई को चालू करने को लेकर किए जा रह कार्य करने के दौरान जर्क आ गया। इकाइयों के बंद होने से परियोजना को करोड़ों की क्षति मानी जा रही है। इस दौरान परियोजना के अधिकारी एवं कर्मचारी गड़बड़ी को दूर करने के लिए युद्ध स्तर पर जुटे ...