औरंगाबाद, नवम्बर 5 -- ओबरा प्रखंड मुख्यालय के खेल मैदान में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है। चिराग का कार्यक्रम गुरुवार सुबह 11 बजे निर्धारित है। उनके आगमन को लेकर मैदान में मंच निर्माण, बैरिकेडिंग और सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एनडीए प्रत्याशी डॉ. प्रकाश चंद्र ने लोगों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर अपने नेता का भाषण सुनें और सभा को सफल बनाएं। इस बीच थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन और स्थानीय कार्यकर्ताओं की ओर से तैयारियां जोरों पर हैं, जबकि लोगों में चिराग पासवान के आगमन क...