सोनभद्र, अप्रैल 30 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब ताप विद्युत गृह की 200 मेगावाट क्षमता की 13वीं इकाई में कुछ आवश्यक कार्य कराने को लेकर मंगलवार की देर रात लगभग 12बजे बंद कर देने से ओबरा बिजली घर में बिजली उत्पादन कम हो गया है। बिजली उत्पादन कम हो जाने से इस उमस भरी गर्मी में बिजली संकट बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। जानकारों की माने तो बंद हुई 13वीं इकाई को चालू रखने में तकनीकी गड़बड़ी आड़े आ रही थी, जिससे इस इकाई को बंद करना पड़ा है। वैसे दो तीन दिन में इकाई को चालू होने की संभावना जताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक ओबरा ब ताप विद्युत गृह की 200 मेगावाट क्षमता की 9वीं इकाई से 110 मेगावाट, 10वीं इकाई से 157मेगावाट, 11वीं इकाई से 82मेगावाट तथा 12वीं इकाई से 113 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा था। बिजली उत्पादन हो रहा था। इस संबंध में मुख...