सोनभद्र, अक्टूबर 8 -- ओबरा। स्थानीय तापीय परियोजना के ब ताप विद्युत गृह की 200 मेगावाट क्षमता की 11 वीं इकाई बुधवार की दोपहर लगभग 1.38 बजे तकनीकी कारण से बंद हो गई। वही 12 वीं इकाई भी पहले से ही बंद चल रही है। दो इकाईयों के बंद होने से बिजली उत्पादन में कमी आ गई है। बंद इकाईयों को चालू करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक ब ताप विद्युत गृह की 200 मेगावाट क्षमता की 9 वीं इकाई से 120 मेगावाट तथा 10 वीं इकाई से 106 मेगावाट एवं 13वीं इकाई से 115 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा था। वही ओबरा सी परियोजना की 660 मेगावाट क्षमता की पहली इकाई से लगभाग 364 मेगावाट तथा दूसरी इकाई से 376 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...