औरंगाबाद, जून 24 -- ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब हृदय रोग से संबंधित जांच के लिए ईसीजी सुविधा शुरू कर दी गई है। इस सुविधा के शुरू होने से मरीजों को अब जांच के लिए निजी अस्पतालों का रुख नहीं करना पड़ेगा। स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर ने बताया कि अस्पताल में 12 चैनल की आधुनिक ईसीजी मशीन उपलब्ध कराई गई है। इससे हृदय रोग से संबंधित मरीजों को जांच में आसानी होगी। पहले इस सुविधा के अभाव में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब डॉक्टर के परामर्श के बाद मरीजों की जांच की जाएगी और ऑनलाइन रिपोर्ट उपलब्ध होगी। मुखिया प्रतिनिधि पुष्कर अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग का आभार जताते हुए कहा कि ओबरा जैसे ग्रामीण क्षेत्र में यह सुविधा जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए वरदान साबित होगी। इससे हृदय रोगियों...