औरंगाबाद, दिसम्बर 31 -- कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में डीएम अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति से संबंधित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। जिले में किसानों से अधिप्राप्त धान की वर्तमान स्थिति तथा किसानों को किए जा रहे भुगतान की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। डीसीओ ने जानकारी दी कि कुल 189 पैक्स, व्यापार मंडल कार्यशील हैं, जिनमें से अब तक 90 पैक्सों में 40 प्रतिशत सीसी तक धान की खरीद की जा चुकी है। सभी पैक्सों में न्यूनतम 60 प्रतिशत सीसी तक धान क्रय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के माध्यम से की जा रही धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की गई।...