बिहारशरीफ, जुलाई 22 -- ओप सूर्य मंदिर तालाब परिसर में गंदगी का अंबार प्रसाशन की उदासीन रवैया से आमजनों में आक्रोश हजारों की संख्या में अर्घ्य देने आते हैं छठव्रती फोटो : ओप मंदिर : एकंगरसराय का ओप मंदिर। एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड का ओप सूर्य मंदिर तालाब परिसर की साफ सफाई नहीं होने से चारों तरफ व मंदिर के पास गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इससे आमजनों में काफी आक्रोश है। यह ऐतिहासिक ओप सूर्य मंदिर तालाब आठ एकड़ 30 डिसमिल जमीन पर बना हुआ है। समाजसेवी सीताराम सिंह चंद्रवंशी ने बताया कि ओप सूर्य मंदिर तालाब पर कार्तिक व चैती छठ में हजारों व्रती यहां भगवान भास्कर को अर्घ्य देने आते हैं। इस तालाब की खुदाई जल जीवन हरियाली के तहत एक साल पहले की गयी थी। उसमें सिर्फ खानापूर्ति की गई है। ओप पंचायत के मुखिया कुमार राहुल उर्फ निपु लाल ने अपने मद से ...